टेम्पो पलटा, टेम्पो मे दबकर यूवक गंभीर घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_20240420-181331_Gallery-1024x746.jpg)
फर्रुखाबाद जनपद एटा के थाना रामपुर के गांव कैला निवासी विमल फैजबाग से टेम्पो पर सबार होकर कायमगंज आ रहा था तभी रास्ते मे बरझाले के पास टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे अन्य सबारियां कूद कर टेम्पो से हट गई लेकिन आगे बैठा विमल टेम्पो मे दब गया और गंभीर घायल हो गया लोगो ने उसे सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment