×

गरीबों की दुआएँ बहुत महत्वपूर्ण होती है-सांसद मुकेश राजपूत


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन के अवसर पर सांसद, जिलाध्यक्ष ने मरीजों को फल आदि वितरित किए औऱ मरीजो का हाल जाना। सांसद ने साफ सफाई व नालियों पर जाल लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षक ने अल्ट्रासाउण्ड मशीन व एनेस्थीसिया डॉक्टर की मांग की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर 15 दिन चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत सांसद मुकेश राजपूत ने सीएचसी से की। सांसद मुकेश राजपूत ने ओपीड़ी के गेट पर फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद ने सीएचसी में भर्ती मरीजों का हाल जाना उन्होने मरीजों से दवाईयों के बारे में पूछा और मरीजों को फल आदि वितरित किए। इसके बाद सांसद इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे। जहां उन्होने इमरजेंसी रजिस्टर को चेक किया। सांसद ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से मरीजों की संख्या व कौन सी बीमारी से संबधित मरीज सबसे ज्यादा आ रहे है इसके बारे में जानकारी की। इमरजेंसी कक्ष में सीलन को देखकर जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। सांसद ने सीएचसी की दीवार को भी रंगा। सांसद ने सीएचसी के कक्षों का निरीक्षण किया। इसके बाद सांसद सीएचसी के छत पर बने कक्षों का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होने अधीक्षक के कक्ष में अभिलेखों को जांचा व कैमरे आदि चेक किए। सांसद ने महिला चिकित्सक डॉ मधु अग्रवाल को बुलाया और प्रसव के बारे में जानकारी की। सांसद ने महिला चिकित्सक से उपकरण आदि के बारे में भी जानाकारी ली। इस दौरान अधीक्षक एसीएमओ डॉ दीपक कटारिया, डॉ शोभित, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ नदीम अहमद, डॉ, अमित कुमार, नेत्र चिकित्सक आर के चतुर्वेदी, दंत चिकित्सक डॉ सचिच फारेंसिया, चीफ फार्मासिस्ट नेत्रपाल, फार्मासिस्ट रोहित, पूर्व विघायक अमर सिंह खटिक, ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे, सौरभ मिश्रा, रिंकू कौशल, पिंटू राठौर आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed