×

नाव से चारा लेने गया युवक नाव पल्टी डूबा, तलाश जारी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कंपिल/

फर्रुखाबाद गांव बहबलपुर में नाव से चारा लेने गया युवक नाव पलट जाने से डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तालश कर रही। शनिवार को क्षेत्र के गांव बहबलपुर निवासी नीतेश राजपूत अपने दो साथियों हरदौल व प्रताप सिंह के साथ सुबह नाव से चारा लेने खेतों की तरफ गए थे। खेतों में बाढ़ का पानी भरा है। जिससे ग्रामीण चारा लाने के लिए नाव का उपयोग करते हैं। चारा लाते समय अचानक नाव पलट गयी। जिससे तीनों युवक डूबने लगे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने हरदौल व प्रताप सिंह को बचा लिया। जबकि नीतेश गहरे पानी में जाने से डूब गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। युवक की तलाश जारी है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया युवक की तलाश की जा रही है।

Previous post

तुम्हारे पति को किसी न किसी झूठे केस में फंसा कर नौकरी छीन लेंगे-दवंग महिला

Next post

थामे नहीं थम रही जीएसटी की चोरी,* *नायब तहसीलदार ने पकड़ी रामेश्वर नाथ मंदिर के पास से तम्बाकू भरी डीसीएम, कराई थाने में खड़ी

Post Comment

You May Have Missed