ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना


फर्रूखाबाद।
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढ़ी मुकीम खां भीकमपुरा निवासी शीश अंसारी की पत्नी 28 वर्षीय हिना बेगम की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। शीश के ससुराल वालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। हिना थाना मऊदरवाजा के गांव खिनमिनी शाकिर की पुत्री थी। हिना का 8 बर्ष पूर्व शीश से निकाह हुआ था। शाकिर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया की बेटी के चार पुत्रियां हुई। जिसके कारण ससुराल वाले मारपीट कर उसे प्रताणित करते थे बेटी को घर से निकाल दिया था। 26 जून को शीश यह कर हिना को ससुराल ले आया कि के वाई सी करानी है। शाकिर ने आरोप लगाया कि हिना को उसके ससुर सुलेमान, चचिया ससुर गुलाम रसूल एवं चचिया सास ने हत्या कर दी है। आज रिश्तेदारो ने घटना की जानकारी दी है बताया गया कि सभासद गुलाम रसूल एवं उनकी पत्नी पूर्व सभासद शीश से अलग रहते हैं। अटेक पड़ने पर हिना को डा0 मनोज महरोत्रा के अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर ने हिना को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शीश जयपुर में छपाई का काम करता है।