ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना


फर्रुखाबाद।
गुरु गांव मन्दिर में विश्व हिन्दू परिषद एवं वन विभाग ने संयुक्त रूप से स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत आज माता गुरु गांव देवी मंदिर परिसर में साफ सफाई कर प्लास्टिक मुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें 50 से अधिक छायादार वृक्षो का रोपण किया साथ ही कांशीराम कालोनी प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लगभग 200 निवासियों का मुफ्त चिकित्सा परीक्षण कर मुफ्त दवा दी गई। इस कार्यक्रम का संयोजन अखिलेश मिश्रा के सानिध्य में किया गया एवं विभाग संयोजक बजरंग दल अभिषेक शाक्य, जिला संरक्षक दिनेश मिश्रा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका विधि सिंह, जिला संयोजक सुदीप, सुजाता सिंह, कंचन चौहान के साथ विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।