.

राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। रेलवे की परीक्षा देने आगरा जा रहे लखनऊ के दो युवक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के रिवर बैंक कॉलोनी वजीरगंज निवासी रोहित (32) पुत्र रामचरन व उसका साथी दीपक (35) पुत्र रामविलास बुधवार रात मोटरसाइकिल (UP 32 OH 4852) से आगरा जा रहे थे। जैसे ही वे ठठिया थाना क्षेत्र के किलोमीटर 210 पर बहसुईया गांव के सामने पहुंचे, तभी चालक को झपकी आने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों व ठठिया पुलिस ने घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *