राजेन्द्र सिंह धुऑंधार,,

कन्नौज। सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले और पार्टी में पूर्व जिला कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुके कैश खां को पुलिस ने उनके ही मोहल्ले स्थित चचेरे भाई के घर से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, सपा नेता पर जिलाधिकारी द्वारा 6 माह के लिए जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी। सपा नेता कैश खां पर कई मुकदमें दर्ज हैं, जिसके चलते बीती 28 जुलाई को गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई थी। सपा नेता के खिलाफ जिले के डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जिलाबदर की कार्यवाही की थी, जिसके बाद वह भूमिगत हो गए थे। बुधवार को सदर कोतवाली पुलिस को सपा नेता के जिले में ही अपने मोहल्ले में ही चचेरे भाई के घर पर होने की खबर मिली, जिसके बाद सूचना के आधार पर सुबह 11 बजे के करीब कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ सपा नेता के चचेरे भाई के घर पहुंचकर तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिले। अभी पुलिस बल वापस लौट ही रहा था कि, पुलिस के एक सिपाही की नजर उपरोक्त घर पर ही एक टांड़ पर रखे गद्दे पर पड़ी। शक होने पर जैसे ही टांड़ पर रखा गद्दा हटाया गया तो चौंका देने वाला नजारा सामने आया। सपा नेता टांड़ पर गद्दे की ओठ में लेटे हुए नजर आए। गिरफ्तार करने के बाद जिलाबदर को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची।
उपरोक्त मामले में जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार का कहना था कि, आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी की जा चुकी है, डीएम के आदेश पर बीती 28 जुलाई को कैश खां को जिलाबदर घोषित किया गया था, लेकिन वह चोरी छिपे अपने ही मोहल्ले में रह रहा था,सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर इसकी गिरफ्तारी की है।
पुलिसिया कार्यवाही की बात करें तो पता चलता है कि, बीती 6 जनवरी को सपा नेता के मैरिज हॉल पर बुलडोजर भी चला था,मैरिज हॉल के अवैध कब्जे को तोड़ा भी गया था, छज्जा तोड़ने और गेट हटवाने की कार्यवाही की गई थी। सरकारी अफसरों की माने तो सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान अवैध कब्जे से मैरिज हॉल का निर्माण कराया गया था, दबंगई और कुछ अफसरों की मिलीभगत से सपा नेता ने सड़क के ऊपर ही लेंटर डालकर गेट लगा दिया था। पीडब्लूडी और नगर पालिका द्वारा कार्यवाही का नोटिस भी जारी होने के बाद कब्जा नहीं हटाया जा सका था।
बता दें कि, जिलाबदर सपा नेता पर दबंगई के बल पर मोहल्ले के ही एक प्राचीन मंदिर पर कब्जे का आरोप भी सपा नेता पर है। एक मस्जिद की जमीन पर कब्जे का आरोप भी विवाद का विषय रह चुका है। बता दें कि, सपा मुखिया अखिलेश यादव से कैश खां को करीबी माना जाता है,बीती 25 जुलाई को कन्नौज भ्रमण के दौरान अखिलेश यादव वालापीर मोहल्ला स्थित कैश खां के घर पर भी पहुंचे थे, यहां रुकने के दौरान कैश खां के परिजनों से अखिलेश ने हालचाल भी लिया था।
अखिलेश और उनकी पत्नी डिम्पल यादव के साथ सपा नेता की कई तस्वीरें भी सपा नेता के आवास पर लगी हुई हैं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *