रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज में बुधवार को इटावा और फर्रुखाबाद की एसआईबी टीमों ने संयुक्त रूप से बाईपास मार्ग पर स्थित राघव इंटर नेशनल और मानसी उद्योग की गोदामों पर छापा मारा। दोनों फर्मों को एक ही गोदाम में चलते पाया गया। टीमों ने गोदाम में घुसते ही फाटक बंद कर कारवाई शुरू की। वहीं कंपिल रोड स्थित जानकी इंटरप्राइजेज पर भी छापा मारा। छापेमारी से तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कारोबारी अपने गोदामों में ताला डालकर गायब हो गए। एक सप्ताह में दूसरी बार छापेमारी से तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बारिश के कारण पहले ही कारोबार पूरी तरह ठप है। वहीं एसआईबी की छापेमारी से भी कारोबारी परेशान हैं।