रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रेम नगर निवासी विट्ठल की पत्नी किरन देवी 25 का शव कमरे की वेंटीलेटर मे लटकता हुआ मिला जिसे देखकर घर में कोहराम मच गया चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाया। और टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर कमरे की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर उसको नीचे जमीन पर उतारा। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई हर्षित निवासी दरियागंज ने बताया की किरन की शादी 8 जनवरी 2020 को विट्ठल के साथ हुई थी। ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते थे बुधवार सुबह 5 बजे फोन कर सूचना दी कि किरन ने फांसी लगा ली है। कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।