ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर ऊधमसिंहनगर विकास खण्ड बाजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रम्पुरा शाकर में आज ग्रामबासियों की सुविधा के लिए बिद्युत विभाग से नये बिद्युत पोल लाये गये ग्राम प्रधान ” मुस्कान ” पुत्रबधू प्रशमशीर अहमद ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में जहां भी विद्युत पोल जर्जर अवस्था में है या जहां नये लगाने की आवश्यकता है उनको ध्यान में रखकर यह बिद्युत पोल लाये गए हैं उन्होंने कहा कि जनता से जो चुनाव के दौरान वायदे किए हैं विकास के पहले भी विकास किया है और आगे भी विकास करेंगे हम अपने वायदे पर अटल हैं ग्राम सभा में जिस कार्य की जरूरत होगी बह कार्या कराया जाएगा जैसे कि ग्राम सभा में बिजली पानी रोड नाले इन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा प्रधान शमशीर अहमद में बताया है कि हम पहले भी ग्राम वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे और हम आगे भी अपने ग्रामसभा वासियों के लिए हर कार्य करते रहेंगे विकास किया है विकास करेंगे यह हमारा नारा अटल रहेगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *