राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक नो हेलमेट–नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत बिना हेलमेट आए हुए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप द्वारा कोई भी फ्यूल नहीं दिया जाएगा।समय-समय पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर बिना हेलमेट आए दोपहिया वाहन चालकों का चालान भी किया जा रहा है। इस अभियान के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात एवं प्रभारी यातायात के प्रवेक्षण में टीएसआई अरशद अली द्वारा अभियान के तीसरे दिन कस्बे के कई पेट्रोल पंप पर जाकर परिवर्तन की कार्रवाई की गई और 10 वाहनों के चालान किए गए साथ ही पेट्रोल पंप प्रबंधकों को एवं वहां के कर्मचारियों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया गया।टीएसआई अरशद ने बताया कि शासन/उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में पूरे सितम्बर माह ये अभियान लगातार चलता रहेगा।जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल लेने जाएगा उस पर चालान की कार्यवाही की जाएगी।इस अभियान में आरक्षी राजेश बाबू,होम गार्ड ओम सरन,महिला पीआरडी किरन एवं सतीश आदि मौजूद रहे।