राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। थिरकती महिला पुरुषों और बच्चों की भीड़, मानों हर कोई झूमता हुआ अपने अपने अलग अंदाज में ही नजर आ रहा था। मौका था बुढ़वा मंगल के पर्व पर कन्नौज के तिर्वा नगर में हनुमान बाबा और खाटू नरेशबाबा श्याम के विशाल जागरण का।
बताते चलें कि, तिर्वा नगर के तिर्वागंज स्थित रामलीला मैदान परिवार पर महावीर मंदिर सेवा समिति की ओर से उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंगलवार की रात कार्यक्रम को लेकर सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ कार्यक्रम में शामिल होने को उमड़ पड़ी। रात दस बजे के करीब सबसे पहले बाबा का दरवार सजा और विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ ज्योति प्रज्वलित की गई। इसके बाद विशाल जागरण कार्यक्रम में पधारे कलाकारों कानपुर की रुचि किनकर ने अपने द्वारा खाटू नरेश और हनुमान बाबा के भजनों से कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को जमकर थिरकने से लेकर नाचने तक को विवश कर दिया।
कानपुर के आए कलाकार रवि कंचन ने भी बाबा के भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। इसी प्रकार कार्यक्रम में शाहजहांपुर के सौरभ विचित्र, फिरोजाबाद की कविता आचार्य ने भी भक्ति से ओतप्रोत हनुमान बन और खाटू श्याम के कीर्तनों और भजनों से परिसर में मौजूद महिला पुरुष और बच्चों की भीड़ को थिरकने को बाध्य कर दिया। कार्यक्रम में बाबा के दरबार में बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास के लोगों ने चढ़ावा और प्रसाद का भोग लगाकर माथा टेककर मन्नतें भी मांगी।
सुबह तक कार्यक्रम का लोगों की भीड़ ने आनंद लिया। कार्यकम की व्यवस्था बनाए रखने को समिति के अध्यक्ष शिव नरायन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी गुप्ता, महामंत्री ननकू सविता, रविन्द्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, अखिलेश सक्सेना, अमित तिवारी सहित समिति के प्रमुख लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम औरत मनवसिया ने किया।
प्रमुख रूप से कार्यक्रम में विकास गुप्ता, सौरभ गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता मालिक, सहित कानपुर और दिल्ली के अलावा कन्नौज से बाबा के अनुयाई भी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *