लोगों का जीना हुआ दुश्वार परियोजना का रोड हुआ गड्ढे में तब्दील।

सोनभद्र,शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया – कोटा रोड इन दिनों पूरी तरह धवस्त हो चुकी है।आवागमन करने वाले मजदूर समेत ग्रामीणों सहित विद्यालय के छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपकों बता दे कि कुछ ही वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण एनटीपीसी परियोजना द्वारा कराया गया था ऐसे में आधी अधूरी नालियों का भी निर्माण कराया गया था। पर एनटीपीसी विद्यानगर परियोजना द्वारा ओवरलोड राख के लगातार परिवहन के कारण पूरी सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है बता दे कि अब खड़िया कोटा सड़क में चलना पूरी तरह दुश्वार हो चुका है। बीते दिनों ओवरलोडिंग राख परिवहन करने वाली काफी गाड़िया सड़क में हो चुके गड्ढे में काफी समय तक फंसी रह गई थी। कई बार तो प्लांट में मजदूरी करने वाले मजदूर उन गड्ढों में गिर चुके थे। अब ऐसे में राख परिवहन के कारण सड़क में जहां बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है तो वही दूसरी तरफ अब राख के प्रदूषण से भी लोग काफी परेशान हो चुके है आलम ये है कि अब क्षेत्र में और भी ज्यादा बीमारियों का ग्राफ बढ़ने लगा है।