फिरोजाबाद ।

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सौ शैय्या अस्पताल के ओपीडी हॉल में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में डा सुमेधा द्वारा श्रोताओं की शंका समाधान हेतु एक प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिप्रा गुप्ता द्वारा किया गया।

जन जागरूकता कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ योगेश कुमार गोयल ने जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न साधनों एवं युवाओं को प्रजनन संबंधी जानकारी, सेवाएं और नियंत्रण लेने की स्वतंत्रता दिए जाने पर चर्चा की और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा जैन ने विश्व जनसंख्या दिवस की थीम “युवाओं को सशक्त बनाएं ताकि, वे समान और आशावादी दुनिया में अपनी पसंद का परिवार बना सकें” के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तथा, प्रोफेसर डॉक्टर प्रेरणा जैन ने श्रोताओं को जनसंख्या नियंत्रण तथा बच्चों के बीच उचित अंतर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ. दिव्या चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रमों और निःशुल्क सुविधाओं एवं साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर समस्त जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, स्टॉफ नर्सेस तथा अटल पांडेय उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *