फिरोजाबाद।

अपर जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में कर करेत्तर को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें, विभाग वार समीक्षा करते हुए यह पाया गया कि, कुछ विभागों द्वारा करों कि, की गई वसूली बेहद ही कम है। जिसे अपर जिलाधिकारी ने शीघ्र वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, अगर वसूली सही समय पर नहीं हुई तो, संबंधित विभागों पर कार्यवाही की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि, कलेक्ट्रेट परिसर में जो भी विभाग हैं, वहां पर नए मीटर लगाए जाएं। जिससे, उन विभागों से समुचित तरीके से वसूली की जा सके। उन्होंने कहा कि, सभी उप जिलाधिकारी अवैध खनन पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी ने परिवहन, स्टांप, आबकारी, विद्युत, खनन आदि विभागों की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान सभी को निर्देशित किया कि, वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे मोहनलाल गुप्ता एवं समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।