ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड स्थित मार्ग झारखंडी मोड़ के निकट शमशान घाट के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर के नीचे दबाकर चालक निर्मल सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर कालाढूंगी जिला नैनीताल गंभीर रूप से घायल चालक को स्थानीय लोगों की मदद से बाजपुर की स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेजा जा रहा है।