स्टेम कार्यशाला का भव्य आयोजन – शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों का अद्वितीय संगम

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: स्थित सेंट मेरीज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल STEM कार्यशाला का हेड स्कूल बन गया है। जहां आज एक भव्य STEM साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित) कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों और विशेषज्ञों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यशाला CBSE के District Level Deliberation (DLD) कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य 21वीं सदी की शिक्षा को व्यवहारिक, नवाचारी और अनुसंधानपरक बनाना था।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या सि. डॉ शाइनी पॉल के निर्देशन में पारंपरिक तिलक और पुष्प अर्पण के साथ हुई, समारोह में विद्यालय की मेनेजर सि. कैरल ,उपप्रधानाचार्या सि. जेसी ने भी भाग लिया।जिसके माध्यम से आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ इस शैक्षणिक समारोह का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि श्रीमती मधु शर्मा प्रधानाचार्या ब्राइट स्टाट इंटरनेशनल स्कूल जसपुर एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद, यूनेस्को प्रमाणित मास्टर ट्रेनर और CBSE की विविध शैक्षिक पहलों से जुड़ी मार्गदर्शक – ने STEM शिक्षा पर एक प्रेरणादायी उद्घाटन भाषण दिया। उनके वक्तव्य ने STEM को केवल एक विषय नहीं, बल्कि एक सोच और दृष्टिकोण के रूप में परिभाषित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में सि. डॉ. सांड्रा (सी. एम. ओ. सेंट मेरीज हॉस्पिटल बाजपुर) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर हमें अनुग्रहित किया।इस मौके पर श्रीमती कंचन जोशी प्रधानाचार्या जवाहर नवोदय विद्यालय, उधमसिंह नगर, मोनिका अरोड़ा प्रधानाचार्या, पायनियर्स अकादमी, जसपुर), समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय की ओर से पौधे और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य भाग में विभिन्न स्कूलों द्वारा STEM पर आधारित केस पेपर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें व्यवहारिक शिक्षण, अनुभवात्मक शिक्षा और नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों को दर्शाया गया। प्रस्तुतियों में शामिल स्कूल और उनके प्रतिनिधि इस प्रकार रहे:
डी.ए.वी.स्कूल, बाजपुर श्रीमती चेतना गहलोत
ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल, बाजपुर श्रीमती श्रुति शर्मा
जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल, जसपुर अनवर हुसैन व श्रीमती वैशाली सलारिया
मारिया असम्प्टा स्कूल, काशीपुर श्रीमती जया पुरोहित
मदर इंडिया पब्लिक स्कूल, बाजपुर आमिर हसन
श्री दशमेश पब्लिक स्कूल, बाजपुर – श्रीमती गुरप्रीत व श्रीमती श्वेता पांडे सेंट मेरीज़ स्कूल, बाजपुर रक्षित मेतोलिया व श्री आदित्य शर्मा
प्रत्येक प्रस्तुति के बाद मूल्यांकन समिति द्वारा संवाद का दौर चला, जिससे विचारों की समृद्धता और भी गहराई से सामने आई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों व साथ आए मार्गदर्शकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, विद्यालय की समर्पित कोर टीम सदस्य श्रीमती सुरभि बेंजमिन, रक्षित मेतोलिया, श्रीमती वंदना शर्मा और आदित्य शर्मा को भी उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।अंत में, विद्यालय की अंग्रेज़ी प्रवक्ता श्रीमती नवजोत कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को भोज के लिए आमंत्रित किया गया।
यह कार्यशाला न केवल STEM शिक्षा को बढ़ावा देने का माध्यम बनी, बल्कि स्कूलों के आपसी सहयोग और नवाचार को एक साझा मंच भी प्रदान किया। सेंट मेरीज़ स्कूल की यह पहल निश्चित ही जिले की शैक्षिक प्रगति की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।