ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/कमालगंज/थाना के गांव कैटहा निवासी 65 बर्षीय रमेश खुदागंज काली नदी में मछली पकड़ने गये थे। मछली का शिकार करने गये बुजुर्ग की जान चली गई।बताया गया मछली पकड़ते समय गहराई में चले जाने से पानी में डूब गये। ग्रामीणों ने जानकारी रमेश के परिजनों को दी परिजनों की सूचना पर थानाअध्यक्ष राजीव कुमार ने गोताखोरों को रमेश की तलाश में लगाया गोताखोरों ने कई घण्टों की तलाश के बाद रमेश को बाहर निकाल लिया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।