ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
स्व रामप्रकाश गुप्ता लस्सी वाले की 23 वी पुण्य तिथि एवं उनके प्रपौत्र चि कृष्णमय गुप्ता सुपुत्र के प्रथम जन्मोत्सव के अवसर पर 13‌ जून को फरुखाबाद स्थिति पाण्डेश्वर नाथ सत्संग भवन में श्री राम कथा की अमृत वर्षा का उद्घाटन होगा। दोपहर 3-30 बजे से कथा का शुभारंभ होगा। कथावाचक श्री शिवशरण अग्निहोत्री श्री राम कथा का अनावरण करेंगे। शाम 6-30 तक अमृत वर्षा होगी। 13 जुलाई से आरम्भ होने वाली कथा का समापन‌‌ 23 जुलाई को विशाल भण्डारे के साथ किया जायेगा। इस मौके पर रेलवे रोड स्थित होटल आनन्द की संरक्षिका श्रीमती तारा रानी गुप्ता प्रबंधक चन्द्र प्रकाश गुप्ता उर्फ बब्लू एवं आनन्द प्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना, सहयोगी विजय प्रकाश गुप्ता, रवि प्रकाश गुप्ता, शशी प्रकाश गुप्ता, विष्णु गुप्ता ने भी राम कथा की अमृत वर्षा मे सभी को आमंत्रित किया है। भजन संध्या का आनन्द उक्त शुभ अवसर पर पाण्डेश्वर नाथ सत्संग भवन में कृष्णमय प्रथम जन्मोत्सव पर भजन‌ संध्या का भी आयोजन किया गया है। भजन गायक आनन्द प्रकाश और निरंजन गुप्ता ने बताया 13 जुलाई से शाम 5-30 से 6-30 तक तक भजन‌ का भी आनंद बाबा पाण्डेश्वर नाथ सत्संग भवन में 23 तक होगा उसका भी आनन्द उठाये।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *