×

जंगल से जानवरों के लिए चारा लेने गया किशोर पर जंगली कुत्तो का हमला, गंभीर घायल


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव नरैनामऊ निवासी मदनपाल का 10 वर्षोय पुत्र वृजेश जंगल से जानवरों के लिए घास लेने गया था। जब वह जंगल मे घास काट रहा था तभी जंगली कुत्तो ने हमला कर उसे गंभीर घायल उसके चीखने चिल्लाने पर उसके पिता मदनपाल व खेतो पर काम कर रहे अन्य ग्रामीण उधर दौड़े किसी तरह उसे बचाया। घायल हालत मे परिजन उसे सीएचसी लाये जहाँ उसका इलाज हुआ।

Previous post

जन्म दिवस सप्ताह के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में लगा दवाई वितरण कैम्प, इस प्रकार के कैम्प आगे भी लगते रहेंगे

Next post

कलेक्ट्रेट में बिजली विभाग के खिलाफ अवैध वसूली के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन

Post Comment

You May Have Missed