रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
दो अगस्त को बाईपास रोड पर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल दरोगा पुत्र मनोज यादव ने शनिवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बीमारी बताई गई है।
नगर के मोहल्ला दत्तूनगला निवासी और मूल रूप से अल्लाहदादपुर गांव के रहने वाले मनोज यादव पर 2 अगस्त को बाईपास रोड पर हमला हुआ था। आरोप है कि हमलावरों ने उसे गाड़ी से खींचकर लोहे की रॉड, हाकी और डंडों से पीटा था। इस दौरान बचाने पहुंचे मनोज का भतीजा ऋषभ भी घायल हो गया था।
घटना के बाद परिजन घायल मनोज को सीएचसी से लोहिया अस्पताल और वहां से सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए थे। पांच अगस्त को उसके पिता विजय सिंह ने कोतवाली में विनेश, अंकुर, अनमोल, अमित, अरबाज और हीरालाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि हमलावर एक मोबाइल और 43 हजार रुपये भी लूट ले गए थे। इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई गई थी।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 5 अगस्त को कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी और घायल का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया था। इस बीच तीन सितंबर को पेट दर्द की शिकायत पर परिजनों ने मनोज को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया। छह सितंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि परिजनों के मुताबिक मनोज पहले से ही पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित था और इलाज करा रहा था। पुलिस ने रविवार को शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में मौत का कारण पेट में संक्रमण और सूजन (पेरिटोनाइटिस), अग्नाशयशोथ (पैंक्रियाटाइटिस) और गंभीर लीवर की बीमारी बताया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।