रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी से राजकीय ऑडीटोरियम
बनवाये जाने की मांग की है। द्विवेदी ने पत्र लिखकर
अवगत कराया है कि जनपद
फर्रुखाबाद में कोई भी राजकीय ऑडीटोरियम उपलब्ध नहीं है, ऑडीटोरियम उपलब्ध ना होने के कारण आवश्यकतानुसार कोई सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रतियोगिता व प्रदर्शनी इत्यादि के आयोजनों में अत्यधिक परेशानियो का सामना करना पड़ता है। राजकीय ऑडीटोरियम निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता/चिन्हांकन की कार्यवाही जिला प्रशासन के माध्यम से कराई जा चुकी है। जिसके अनुसार ग्राम नवदिया में 14 (3) ( नान-जेड-ए) के अन्तर्गत बंजर के रूप में भूमि अंकित है। मौके पर उक्त भूमि में से लगभग 3500 वर्गमीटर क्षेत्रफल रिक्त हैं। उक्त भूमि मूलतः राजकीय सम्पत्ति है। जिसका प्रबन्धन म्युनिसिपल बोर्ड फरुखाबाद के नाम है। भूमि आडिटोरियम निर्माण उपयुक्त एवं पर्याप्त है। पार्किंग हेतु अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल निमित्त कर
पार्किंग का समाधान निकाला जा सकता है। भूमि पर यातायात का भी रास्ता
भी उपलब्ध है। द्विवेदी ने कहा यह उल्लेख करना समीचीन प्रतीत हो रहा है कि जनपद मुख्यालय पर उक्त भूमि आडिटोरियम की डिजाइन/आर्किटेक्चर इस तरह का तैयार किया जा सकता है। जिससे पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का कार्यालय तथा ओडीओपी के अन्तर्गत उत्पादों तथा टैक्सटाइल, ब्लाक प्रिटिंग , जरी जरदोजी के स्टाल भी बनाये जा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से राजकीय आडीटोरियम के निर्माण करायें जाने के लिए वित्तीय, प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।