डीजीएमएस वाराणसी का खड़िया खदान का दौरा।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सोनभद्र,शक्तिनगर,नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड खड़िया खदान में श्रमिक शोषण और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी क्षेत्र की टीम बुधवार को खदान का दौरा करेगी। यह दौरा आरटीआई कार्यकर्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से की गई शिकायत के आधार पर हो रही है जाच‌। सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा एनसीएल खड़िया परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी कालिंगा कमर्शियल कॉर्पोरेशन द्वारा श्रमिकों के शोषण और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय को पत्र लिखा गया था।उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर जांच के लिए निम्न बिंदुओं को रखा गया है—
1️⃣ IME/PME/VTC कराए बिना श्रमिकों से खदान क्षेत्र में कार्य कराया जाना।
2️⃣ पुलिस वेरिफिकेशन कराए बिना श्रमिकों को खदान क्षेत्र में प्रवेश देना।
3️⃣ पूर्ण रूप से सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए बिना खदान कार्य में श्रमिकों को लगाना।

सूत्रों के अनुसार, DGMS ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को अपनी टीम को मौके पर भेजने की सूचना आवेदक को दी है। टीम मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करेगी और संबंधित दस्तावेजों की जांच करेगी। शिकायतकर्ता के मौजूदगी में जांच किया जाएगा

इस दौरे को लेकर खड़िया खदान प्रबंधन व ठेका कंपनी में हलचल मची हुई है। गौरतलब है कि राघवेंद्र प्रताप सिंह लंबे समय से श्रमिकों के हितों और सुरक्षा को लेकर मुखर रहे हैं। अब डीजीएमएस की जांच से वास्तविकता सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

एनसीएल खड़िया क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क स्थापित ना होने के कारण प्रबंधन का पक्ष नहीं रखा जा सका है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *