प्रधान ने युवक को मार कर किया लहू लुहान।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र, शक्तिनगर थाना क्षेत्र के परसवार राजा के ग्राम प्रधान द्वारा युवक को मारपीट कर अधमरा करने का मामला प्रकाश में आया हैं। जानकारी के अनुसार पता चला है कि धनंजय कुमार पुत्र रंजीत प्रसाद
परसवार राजा, योगिचौरा निवासी द्वारा स्थानीय थाना पर एक शिकायती पत्र देकर बताया कि खड़िया कोल खदान में ओबी का कार्य करने आई कलिंगा कामर्शियल कंपनी में संविदा पर नौकरी के नाम पर ग्राम पंचायत परसवार राजा के ग्राम प्रधान अविनाश कुमार को दो बार मे 170000 (एक लाख सत्तर हजार रुपये) नगद दिया लेकिन नौकरी नही मिली। दिया गया रुपये मांगने पर ग्राम प्रधान ने मात्र दो हजार रुपये वापस दिया लेकर घर वापस आया।रविवार की शाम 8:0 बजे के दरम्यान अपने साढू की दुकान पर खड़ा था,उसी समय ग्राम प्रधान अविनाश एवं उनका भतीजा अभिषेक सहित दर्जनों लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर घसीटते हुए अपने घर ले गए, जहां उन्होंने अधमरा समझ कर बाहर फेंक दिया।किसी ने इसकी सूचना घरवालो को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे धनंजय को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां दवा ईलाज चल रहा हैं।थाना अध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए
दोषियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कई आरोपियों को पकड़ कर जांच कर उचित कार्रवाई करने में जुटे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *