ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
केलाखेड़ा /उधमसिंह नगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह के तत्वाधान में विधिक जागरकता शिविर के माध्यम से पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने छात्र-छात्राओं को दी कानूनी जानकारी। राजकीय उच्चतर प्रा० वि० टांडा डालचंद केलाखेड़ा,बाजपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य मोहम्मद यामीन की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देशन में पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने कार्यस्थल पर महिलाओं का यौनउत्पीड़न(रोकथाम, निषेध और निवारण)अधिनियम-2013 व सड़क सुरक्षा के नियमोँ (सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन)अभियान, व नालसा हेल्पलाइन टोल फ्री न०15100 एवं चाईल्ड हेल्पलाइन न०1098 की छात्र-छात्राओं को जानकारी दी तथा नालसा थीम्स गीत “एक मुट्ठी आसमां”भी सुनाया ।इस मौक पर प्रधानाध्यापक अलाउद्दीन,आशा पांडे, देवराज, रमेश रानी, रश्मि जयशवाल,चित्रा चौहान आदि मौजूद रहे।