ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान





कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज के शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय प्रमुख, उप प्रमुख, क्रीडा प्रमुख, उप प्रमुख, हाउस कैप्टन हुआ कक्षा प्रमुख व उप प्रमुखों को शपथ दिलाई गई। और उनके दायित्वों के विषय में उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा वैज प्रदान किए गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य सभी के द्वारा खूब सराहा गया। मोनिका अग्रवाल ने सभी बच्चों को अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने के लिए कहा उन्होंने कहा सभी बच्चों को अपने दायित्वो को पूरी तरह लगन और निष्ठा से पूरा करना होगा। उन्होंने सभी कार्यक्रमों की बेहद प्रशंसा की और बच्चों को दिए गए दायित्वो को निभाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा अच्छा लीडर वही होता है जो सभी को साथ लेकर चलता है हमें अपने पद पर अभिमान नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर सभी कार्य सहजता से करना चाहिए। इसके बाद हिंदी माध्यम के प्रधानाचार्य सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वेनू सिंह अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य अनिल बाबू तिवारी, नाहिद जाफरी, ममता सिंह, लक्ष्मी गंगवार,सिल्की मिश्रा, प्रिया दुबे सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरभि श्रीवास्तव ने किया।