ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क पर विश्व युवा कौशल के उपलक्ष्य में आईटीआई एवं कौशल विकास तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों द्वारा स्वनिर्मित
उत्पादों की प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, विशिष्ट अतिथि भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र एवं भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
समस्त अतिथियों ने आयोजित प्रदर्शनी का भ्रमण किया एवं प्रशिक्षार्थियों को उनके द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों की सराहना की गई। सांसद मुकेश राजपूत ने रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी तथा स्वरोजगार को और‌ अधिक
बढ़ावा देने हेतु अभ्यर्थीयो का मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथियों द्वारा आयोजित
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और अतिथियों द्वारा पूर्व में
प्रशिक्षण के उपरांत चयनित
हुए अभ्यर्थीयो को यूथ आयकन के रुप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद में 3 वर्षो से उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदाता को चयनित कर
उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाता के रुप में सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में जनपद के श्रेष्ठ
उधमियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।दिनांक 14/07/2025 को
आयोजित हुए वृहद मेला में
11 सबसे अधिक वेतन पर
चयनित युवाओं को चयन पत्र प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई फरुखाबाद
द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग
करने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम के रुप में
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
नामक नाटक में 2100 रु का नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रशिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया। विश्व युवा कौशल दिवस की व्यवस्था में प्रमुख रूप से ब्रजेश कुमार कार्यदेशक रंजीत कुमार सुमन, अप्रेंटिस प्रभारी सुनील, प्लेसमेंट प्रभारी विजेन्द्र सिंह, राज किशोर महतो, सुभाग मिश्रा,
डीoपीoएम एवं ब्रजेश यादव सहित समस्त आई टी आई स्टाफ उपस्थित रहा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *