ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद /उद्योग विभाग सभागार में सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा कौशल विकास मिशन व नोडल आईटीआई द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभांरभ किया गया। सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा कार्यक्रम में 11 स्किल यूथ आइकन, 6 प्रशिक्षण प्रदाता, 1 पी०आई०ए० (डीडीयूजीकेवाई), 2 आईटीआई व जनपद के उद्योगपति सिंहराज यादव (मै. मार्गश्री इंटरप्राइजेज) को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तथा, 13 व 14 जुलाई को शार्टलिस्ट हुए 11 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में सदर विधायक द्वारा उ०प्र० कौशल विकास मिशन व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की जनपद की उपलब्धियों के विषय में जानकारी ली गई व वीडियो के माध्यम से समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। तदोपरांत सदर विधायक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मोहन लाल गुप्ता, जिला समन्वयक नेहा बाजपेयी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य व प्रधानाचार्या हेमलता यादव सहित कौशल विकास मिशन से जिला कौशल प्रबंधक सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पंकज यादव व जिला प्रोग्राम मैनेजर अजीत कुशवाह व अन्य उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *