फिरोजाबाद ।

जिला बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू ने जिला अध्यक्ष दीपक सोलंकी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और 9 बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में, विकास खंड खैरगढ़ में अनिल कुमार चक प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर के चयन को लेकर विरोध जताते हुए कई सवाल उठाए और शिक्षक को एआरपी पद से हटाए जाने के साथ साथ विकास खंड खैरगढ़ में भ्रष्टाचारी छवि के शिक्षक सुनील कुमार जो कि, प्राथमिक विद्यालय नगला भारा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत व सरकार विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं और सोशल मीडिया पर इनके द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जाती रही है। तथा, पूर्व में विद्यालय भवन निर्माण की धनराशि के गबन के आरोपों में भी निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है। जिन्हें, नोडल संकुल शिक्षक बनाए जाने पर आपत्ति जताई और कार्यमुक्त किए जाने की मांग की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षा अधिकारियों की मिली भगत से जनपद में बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय व अवैध कोचिंग सेंटर संचालित किए जाने का आरोप लगाते हुए इनकी जांच कर कठोर कार्रवाई किए जाने, विद्यालयों का मर्जर आदेश निरस्त करने, शिक्षकों के अवशेष एरियर जारी किए जाने, भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारी पर तुरंत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए ब्लॉक खैरगढ़ से स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।