फ़िरोज़ाबाद-

फिरोजाबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ओर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बनारस में प्रदेश सरकार के खिलाफ पोल खोल पद यात्रा निकालने पर सिंगरा थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास यादव और जिला कोऑडिनेटर महेंद्र पाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में सदर तहसील पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर रामनिवास यादव ने कहा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदेश सरकार की झूठी ओर कोरी वाहवाही कावड मार्गो की व्यवस्था गड्ढे युक्त सड़के चोक पड़ी सीवर लाइने के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम के तहत मार्च निकाल रहे थे उसी दौरान प्रदेश सरकार के इशारे पर सिंगरा थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराया है कांग्रेस जन इसे फर्जी तरीके से लगाए मुकदमों को तुरंत वापस लेने की मांग करती है यदि मुकदमे वापस नहीं लिए तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतरेंगे।

ज्ञापन देते वक्त सईद पटेल, जहिर खाखसार, शैलेन्द्र शुक्ला, जितेन्द्र तिवारी, राजवीर यादव, डॉ. आसिफ़, अजय यादव, अनिल यादव, संजय यादव, अजय दिवाकर, संदीप ओझा, बाबु राम निशांक, उजमा देवी गुप्ता, डॉ. बी. एस. गौतम, राज़ुद्दीन अली, रणवीर सिंह गुर्जर, जयपाल यादव, शांति दास शंखवार, राजेन्द्र वशिष्ट, प्रीति गुप्ता, उमर फारुख, प्रदीप शर्मा, जयपाल सिंह यादव, प्रशांत यादव, सनी यादव, राजेन्द्र शंखवार, अरुण चौधरी, डॉ. रामप्रकाश नागर, क्षेत्रपाल, कमलेश शर्मा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह राठौर, रानी शुक्ला, सुधा ब्राह्मण, सीता बघेल, ऋषि कुमार कुलश्रेष्ठ, राधा अवस्थी, गौरव ठाकुर, रीना, ओमवती यादव, कमला देवी यादव, गीता, धर्मवीर शंखवार।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *