ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट शाहाना बेग/

शाहजहांपुर/प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवम् पूर्व मंत्री अजय राय समेत वाराणसी के जिला व शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे के विरोध में सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।
महानगर कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महानगर अध्यक्ष तकलीम हसन खा ने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीट रही है और उसकी हकीकत सिर्फ लुभावने नारों तक ही सीमित है। उन्होंने आरोप लगाया आम जनता की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा आवाज उठाने पर सरकार दंडनात्मक कार्रवाई कर रही है।
अजय राय सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्रवाई का पूरी ताकत से विरोध करेगी।
ज्ञापन देने वालों में महानगर उपाध्यक्ष नेहा पांडे सहित,महानगर कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।