ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

मोहम्मदाबाद/ फर्रुखाबाद/
थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम
मदनपुर निवासी महावीर जाटव के 27 वर्षीय पुत्र सुधीर बीती रात 10 बजे अपने घर वापस जा रहा था घर के बाहर बैठे पिता ने उसे आते देखा था। सुधीर घर के पास बने तालाब में पैर फिसलने से गिर गया जिसको पिता नहीं देख पाए। पिता महावीर को जब सुधीर घर पर नहीं दिखा तब परेशान होकर मध्य रात के समय तालाब में टार्च से देखा तो सुधीर का शव तालाब में तैरता मिला देखकर अचेत हो गये और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शव तालाब से बाहर निकाला सुधीर तीन
भाईयो में सबसे छोटा था
दो बड़े भाई अवनीश और
मनीष है पिता मजदूरी करके
परिजनों का पालन पोषण
करते हैं। मदनपुर चौकी प्रभारी रमेश सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।