×

संदिग्ध कार को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, कार सबार हुए फरार

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान – दिल्ली रोड पर कार ने की थी मार्ग दुर्घटना पुलिस ने किया गाड़ी का पीछा- पुलिस को देख कार सवार भागे मोहल्ला छपट्टी जाकर कार फसी, कार सवार हुए फरार कायमगंज/फर्रुखाबाद शुक्रवार की देर शाम फर्रुखाबाद दिल्ली रोड स्थित दमदमा पर एक चौपाइयां गाड़ी ने मार्ग दुर्घटना की जिस पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों ने जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह टीम के साथ पहुंचे। पुलिस को आता देख कार सवार युवक कार मौके से लेकर भागा जिसका पीछा पुलिस टीम ने किया। कुछ ही देर में गाड़ी कायमगंज अचरा मार्ग पर पहुंची पुलिस टीम ने गाड़ी को ओवरटेक किया। और चालक को गाड़ी रोकने के निर्देश दिए जिस पर चालक गाड़ी को यू टर्न लेकर भागने की कोशिश की। जिसमे मे कार चालक सफल हुआ। पुलिस टीम ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एक स्विफ्ट डिजायर कार कायमगंज की तरफ आ रही है। पुलिस हरकत में आई नगर के टी पी चौराहे पर एक पुलिस की टीम गाड़ी को पकड़ने के लिए खड़ी हुई। इधर कार चालक गाड़ी लेकर तेज रफ्तार से बिरियन तिराहे से होकर मोहल्ला छपट्टी की ओर भागा कार फस जाने पर कार चालक व उसके साथी मौके से फरार हो गए। धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को टो करा कर कोतवाली में खड़ा कराया वही मोहल्ले वासियों का कहना है कि पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली जिसमें पुलिस को गाड़ी के डैशबोर्ड पर एक मोबाइल मिला गाड़ी में संदिग्ध हथियार कारतूस व पैसा मिला। पुलिस जांच में जुटी।

Post Comment

You May Have Missed