सभासदो ने समस्त वार्डो मे स्थित सांपत्तियों के होने बाले जी आई एस सर्वे का विरोध किया
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240318-WA0013-2.jpg)
** ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद नगर पालिका की बैठक में जीआईएस सर्वे का सभासदों ने विरोध किया।शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ शरद गंगवार ने बोर्ड की बैठक बुलाई। बैठक में सभासदों ने नगर पालिका में हुए जून, जुलाई व अगस्त के महीने में हुए आय व्यय के ब्यौरो की प्रतिलिपी मांगी। इस दौरान सभासदों ने समस्त वर्डो में स्थित संपत्तियों के होने वाले जीआईएस सर्वे का विरोध किया। उनका कहना है कि होने वाले सर्वे की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराई जाए। इससे उन्हें जानकारी प्राप्त हो सके। नपा के बड़े बाबू राम भुवन ने बताया कि तीन माह के आय व्यय पर सहमती हो गई है। जबकि सर्वे के मुद्दे पर सहमति न होने पर उसे अगली तारीख तक स्थगित किया गया। बैठक में पूजा शुक्ला, सौम्या गुप्ता, गीता देवी, पूनम , किरन शाक्य, शाहिद, रविंद्र कुमार, प्रमोद शर्मा आफताब शकील, अवनीश, गौरव व उत्तम समेत तेरह सभासदों ने विरोध किया।
Post Comment