रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौतके बिजरौल गांव में बाबा शाहमल का 168वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बाबा शाहमल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सैकड़ों लोगों ने बाबा शाहमल के पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली।टिकैत ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करे।
उदयपुर फाइल्स फिल्म विवाद पर टिकैत ने कहा कि देश का बादशाह लोगों को जाति-धर्म में बांटकर अपनी कमियां छिपाना चाहता है। सहारनपुर में सपा सांसद इकरा हसन और एडीएम विवाद पर उन्होंने कहा कि इकरा हसन के साथ उनके मुस्लिम होने के कारण भेदभाव किया गया।
टिकैत ने भाजपा सरकार पर किसान यूनियन को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़ी संख्या में लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। बाबा साहब की तरह वे भी अपनी फोर्स तैयार करेंगे। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुद्दे चुनाव से नहीं, आंदोलन से हल होते हैं।
नंदकिशोर गुर्जर पर कटाक्ष करते हुए टिकैत ने कहा कि जो व्यक्ति फटे कुर्ते में दो महीने तक रह सकता है, वही बड़ा आदमी है। उन्होंने नेताओं को अधिकारियों को नियंत्रण में रखने की सलाह भी दी। यह टिप्पणी नंदकिशोर गुर्जर द्वारा टिकैत बंधुओं को हर मामले में बोलने से परहेज करने की टिप्पणी के जवाब में की गई।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *