रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत, /बागपत में औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने सर्वोदय हॉस्पिटल एवं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रक्तकोष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रक्त केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (MOIC) डॉ. नवनीत कुमार उपस्थित मिले।
निरीक्षण में पाया गया कि रक्त केंद्र में इस समय कुल 41 यूनिट रक्त उपलब्ध हैं। औषधि निरीक्षक ने केंद्र में उपलब्ध रक्त एवं रक्त घटकों की पर्याप्तता सुनिश्चित की तथा यह भी देखा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट को स्पष्ट एवं सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया है।
निरीक्षण के समय रक्त केंद्र की वैधता 5 सितंबर 2026 तक पाई गई। समस्त टेक्निकल स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत औषधि निरीक्षक ने MOIC को निर्देश दिए कि रक्त केंद्र में पर्याप्त मात्रा में रक्त एवं रक्त घटक उपलब्ध रहें ताकि किसी भी आपात स्थिति में तीर्थयात्रियों एवं आमजन को असुविधा न हो। साथ ही प्रतिदिन की डेली स्टॉक पोजीशन रिपोर्ट औषधि निरीक्षक कार्यालय बागपत में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। रक्त की यूनिट संख्या को बढ़ाने हेतु MOIC व टेक्निकल स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए ताकि आगामी दिनों में रक्तदान और स्टॉक की व्यवस्था और बेहतर की जा सके।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *