बागपत-



बागपत/ बडौत/थाना दोगट पुलिस ने ईमानदारी और सक्रियता की मिसाल पेश करते हुए एक युवक का गुम हुआ मोबाइल फोन तलाश कर उसे वापस सुपुर्द किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बामनौली निवासी सौरभ पुत्र रमेश ने थाना दोगट में मोबाइल फोन के गुम होने की तहरीर दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने CEIR पोर्टल की सहायता से मोबाइल फोन को ट्रैक कर बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी सोम्य कृष्णगोत्रेय और एएसआई (कंप्यूटर) वीर सैन की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। मोबाइल पाकर युवक सौरभ ने थाना पुलिस का आभार जताया और प्रशंसा की।
पुलिस की इस तत्परता से लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस टीम की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक कदम बताया है।