रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत /बागपत में शनिवार को जनपद बागपत की तीनों तहसीलों बागपत, बड़ौत व खेकड़ा में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान का प्रयास किया गया।
बागपत तहसील में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
बड़ौत तहसील में 15 शिकायतें आईं, जिनमें से 3 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया।
खेकड़ा तहसील में 9 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया कि शेष शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया प्रगति पर है और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई पूरी की जाएगी। समाधान दिवस का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर उनका शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।