गांव पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों संग हुआ भव्य स्वागत, क्षेत्र में खुशी की लहर

बागपत, बड़ौत सरूरपुर कला जनपद की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। इसी कड़ी में सरूरपुर कला की होनहार खिलाड़ी काजल नैन ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पंजाब के लुधियाना में आयोजित 47वीं सीनियर नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में काजल ने 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ जिले बल्कि प्रदेश और क्षेत्र का मान भी बढ़ाया है काजल नैन ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब पुलिस की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। काजल इस समय एसएसवी की ओर से खेलती हैं और वहीं कार्यरत भी हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में उत्साह और गर्व की भावना है। स्वर्ण पदक जीतकर रविवार को जब काजल अपने गांव सरूरपुर कला पहुंचीं, तो ग्रामीणों ने उनका ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी इस पल के गवाह बने। गांव में मानो एक उत्सव का माहौल था। स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने काजल नैन का सम्मान करते हुए कहा कि “क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमारी बेटियां देश-विदेश में खेलों के क्षेत्र में नाम कमा रही हैं।” उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी पूरी सांसद निधि इसी दिशा में लगा रहे हैं। स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह ने भी खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बड़ौत में स्टेडियम का निर्माण कराया था, जो क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा दे रहा है।
कार्यक्रम में रालोद जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर, सतीश चौधरी, राजू तोमर सिरसली, लक्ष्मण सिंह, सुभाष नैन, इंदरपाल, निर्देश नैन, सनी नैन, बिंदू, सुशील, शिवकुमार, अमरदीप, जगबीर प्रधान, जसवीर, तेजवीर, हरपाल, अनिल, नीतू, रामवीर, अंकित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
काजल की इस जीत ने जिले के खेल प्रेमियों को भी गदगद कर दिया है। उनका कहना है कि काजल जैसी प्रतिभाएं क्षेत्र की नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगी और आर्म रेसलिंग सहित अन्य खेलों में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।