रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/ बिनौली में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कस्बे में पैदल गश्त निकाली गई।
थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर कोई भी व्यक्ति शांति व कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों में कानून का भय और जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। इस मौके पर इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव, प्रदीप नादर, एसआई नरेश चंद यादव, ऋषभ खटाना, निशांत सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। यह पैदल गश्त त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और जनता के साथ पुलिस की नजदीकी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।