ईस्ट इंडिया संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ खेकड़ा/ थाना खेकड़ा पुलिस ने रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया।
उप निरिक्षक जगवीर सिंह अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अल्ताफ पुत्र मोहम्मद इसरार, निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी कार ह्युंडई एक्सेंट (नंबर DL1RTA3327) से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था।
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 पेटी व 3 बोरे में भरे 200 पव्वे हरियाणा मार्का देशी शराब बरामद किए।
थाना पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराध और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह शराब कहां से ला रहा था और किन लोगों को सप्लाई की जानी थी।
इस गिरफ्तारी से पुलिस को तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।