बिनौली गाँव में हरिजन बस्ती में स्थित तालाब की हुई साफ सफाई
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/ad-1-1-1024x1024.jpg)
रिपोर्ट सुदेश वर्मा बागपत/
बडौत / बिनौली गाँव में शीतला माता वाले रास्ते पर हरिजन बस्ती के पास स्थित तालाब की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ, प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतला माता के पास हरिजन बस्ती में स्थित तालाब की सफाई की मांग कईं वर्षों से ग्रामीण की मांग थी की तालाब की सफाई कराई जाये इस के लिऐ कईं बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके थे इस पर ग्राम प्रधान रेनू धामा ने ग्राम पंचायत में प्रस्ताव रखा तथा प्रस्ताव पारित कराकर ग्राम पंचायत निधि से शीतला माता स्तिथ तालाब की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया, प्रधान पति उपेन्द्र धामा के अनुसार शीतला माता के पास हरिजन बस्ती में स्थित तालाब का गंदा पानी सड़क पर आ जाने से बस्ती वालों को व ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी इसइस लिये तालाब से गंदगी निकाल कर उचित स्थान पर डलवा जा रहा है जिसे ग्रामीणों व बस्ती वालों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो सके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत निधि से तालाब की सफाई जेसीबी पोकलेन मशीन से करई जा रही है,जिसे ग्रामीणों व बस्ती वालों में खुशी की लहर है ग्रामीणों व बस्ती वालों ने ग्राम प्रधान रेनू धामा की भरी भूरी प् प्रशंसा की ग्रामीणों व बस्ती वालों की काफी लंबे समय से चली वाले समस्या समाप्त हो गई ग्राम सचिव राकेश कुमार, नीरज धामा, गुलवीर धामा अजीत धामा, मनमोहन धामा देवेंद्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे
Post Comment