आपने सामने दो बाइको की भिड़ंत मे दो मासूम बच्चों सहित 4 घायल दोनों बच्चों हालत की हालत गंभीर
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-3.03.58-PM-689x1024.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-3.03.57-PM-1-639x1024.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-3.03.57-PM-654x1024.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-3.03.56-PM-745x1024.jpeg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240318-WA0013-2.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव साजिद नगला निवासी ग्रीशचंद्र (48) अपनी पत्नी बेबी (45) व दो बच्चे योगिता (6) दक्ष (3) के साथ बाइक से अपनी रिस्तेदारी क्षेत्र के गांव दूंदेमई आया था बापस जाते समय कायमगंज अलीगंज मार्ग नहर पुलिया पर सामने से आ रही तेज रफ़्तार अज्ञात बाइक ने उसकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी और बाइक लेकर भाग गया टक्कर लगते ही उक्त चारों गिरकर गंभीर घायल हो गये आसपास के लोगों ने चारों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद योगिता व दक्ष को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment