ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
सावन माह में मीट पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद होटल में मीट परोसने पर खाद्य सुरक्षा बिनभा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो होटलों को सील कर दिया। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास ने पुलिस बल के साथ बाईपास रोड स्थित गरीब नवाज होटल और दाऊद होटल पर छापा मारा। जांच में दोनों होटलों में मीट पकता पाया गया, जिस पर अधिकारियों ने न केवल होटल बंद कराए, बल्कि पकाया गया मीट जब्त कर नष्ट करवा दिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास ने बताया कि इन होटलों को पूर्व में चेतावनी दी जा चुकी थी, फिर भी नियमों का उल्लंघन जारी रहा। दोनों होटल संचालकों को मौके पर ही पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। शासन के आदेशानुसार सावन माह में नगर क्षेत्र में मीट बिक्री और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध है। बावजूद इसके कुछ होटल संचालक खुलेआम नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। हिन्दू संगठनों की शिकायत के बाद प्रशासन ने सख्ती बरती और संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।प्रशासन ने अन्य होटल संचालकों को भी चेतावनी दी है कि सावन के दौरान यदि कोई होटल मीट परोसता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।