ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। कार लेकर पहुंचे युवकों ने एक मिठाई की दुकान पर मिठाई लेने के बाद दुकानदार को पैसे नहीं दिये। जिसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान हंगामा करने वाले युवकों की कार से एक लोड तमंचा बरामद किया है। फिलहाल दुकानदार की तहरीर के आधार पर युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। दुकान पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी की बताई गई है। जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सौरिख कस्बे में इंदिरा नगर मोहल्ले में संजय चतुर्वेदी (पूर्व चेयरमैन) की मिठाई की दुकान रेस्टोरेंट स्थित है।
बीती रात साढ़े नौ बजे के करीब जब हिमांशू चतुर्वेदी अपनी दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान एक बाइक से तीन युवक यहां पहुंचे, दुकानदार से मिठाई ली और बिना पैसे दिए ही तीनों युवक दुकान से बाहर जाने लगे। दुकानदार ने जब युवकों से मिठाई के पैसे मांगे तो हंगामा शुरू हो गया। मौके पर आसपास की भीड़ जुटते देख युवक मौके से भाग निकले। थोड़ी ही देर बाद कार पर सवार होकर कुछ लोग जिनकी संख्या चार से पांच बताई जा रही है,पहुंचते हैं और उसके बाद मिठाई दुकानदार के साथ एक बार फिर से दुकान पर ही हंगामा शुरू हो जाता है। मौके पर एक बार फिर आसपास के लोगों की भीड़ जुटती है, इस दौरान भी हंगामे का दौर जारी रहता है।
दुकानदार द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान मौके पर मौजूद कार की तलाशी के दौरान डिग्गी से मिठाई का डिब्बा और एक 315 बोर का लोड तमंचा भी बरामद किया है। जानकारी मिली है कि उपरोक्त मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं दुकानदार ने हमलावरों पर रंगदारी वसूलने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुये पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की है।
पता चला है कि पुलिस ने हिमांशू नामक एक युवक सहित दो लोगो की हिरासत में लिया है।
मामले की जांच पड़ताल जारी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *