ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: तीज महोत्सव पारंपरिक उल्लास और रंगों के संग मनाया गया।पारंपरिक सौंदर्य और सांस्कृतिक रंगों से सजे तीज महोत्सव का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की आकर्षक एंकरिंग सुचि सिंघल, आकांक्षा मित्तल और प्रिंसी चौधरी ने की, जिनकी ऊर्जा और मंच संचालन ने समारोह को जीवंत बना दिया।महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर गीत-संगीत, नृत्य, खेल और फैशन शो में शामिल हुईं।मुख्य आकर्षण रही तीज क्वीन 2025 प्रतियोगिता।जिसमें अपर्णा गर्ग ने आत्मविश्वास और परंपरा का सुंदर संगम प्रस्तुत करते हुए खिताब अपने नाम किया।कार्यक्रम में आकांक्षा सिंघल,राधिका सिंघल,अपूर्वा गर्ग, श्वेता गोयल,नेहा गोयल, शिवांगी गर्ग,समृद्धि बंसल,नेहा गुप्ता, सोनाली गोयल,प्रियंका मित्तल, रूपाली गर्ग,कृतिका गर्ग, पायल गर्ग तथा अंजलि सिंघला सहित अनेक महिलाएं शामिल रहीं।