पुलिस ने किया फरार सराफा कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्टर;आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड स्थित सर्राफा नीलम ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी 5,लाख 50 हजार के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया। दुकान स्वामी अमन गर्ग तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।मेन रोड बाजार नीलम ज्वेलर्स के स्वामी अमन गर्ग ने पुलिस को बताया उनकी दुकान पर अनिमेष काले पुत्र अधीर काले निवासी कोलेपारा जांगल पारा हुगली वेस्ट बंगाल पिछले करीब 2 वर्षों से काम कर रहा था। आरोप लगाया कि बीती 20 सितंबर को अमन गर्ग ने करीब 550000 का सोना अनिमेष काले को साफ करने के लिए दिया था लेकिन उसके बाद से लगातार उसका नंबर बंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि अनिमेष काले के काशीपुर स्थित उसके किराए के मकान में जाकर देखा तो वहां से पता चला कि वह अपना सामान लेकर यहां से फरार हो गया है। अमन गर्ग ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि ज्वेलर्स की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।