ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर


बागपत/ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (NMNF) के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति (DMC) की बैठक सम्पन्न हुई।
किसानो को आत्मनिर्भर और उनकी आय को दोगुना करने के लिए प्रशिक्षण, फार्म स्कूल, किसान मेले और तकनीकी सत्रों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुँचे।प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को प्रेरित करें इसके लिए गाँवों में मॉडल क्लस्टर विकसित किए जाएँ, किसानो कि लागत कम रहे मुनाफा बढ़े उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के जैविक उत्पाद मिले.आत्मा योजना के माध्यम से जिले के कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और सतत कृषि पद्धतियों को अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इससे कृषि का समग्र विकास और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार संभव होगा।बैठक में कृषि उपनिदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी, आत्मा योजना के सहायक परियोजना निदेशक सहित तकनीकी प्रबंधक एवं विकासखंडों से आए कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे।