रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर /

बागपत। सिंघावली अहीर/ पुलिस ने शुक्रवार रात छेड़खानी और मारपीट के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। मौके से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कोयन है । थाना प्रभारी कुलदीप सिरोही के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अल्ला रुख्खा पुत्र नवाब निवासी मौलाना झुंडपुर, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर (हाल निवासी श्यामनगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ) है। पुलिस टीम ने देर रात तितरौली नहर के पास चेकिंग के दौरान उसे घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की। आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और मौके से दबोच लिया गया।
आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक एक जिंदा कारतूस बरामद किया है पुलिस ने धारा 74/115(2)/126(2)/351(2)/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था ऐपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार के बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय का कहना है कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जायेगा