ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/मेले के सफल समापन पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने गुरुवार को परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया.डीएम ने साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुविधा, चिकित्सा सहायता और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए, इसके लिए साफ-सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो।डीएम अस्मिता लाल ने मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने मंदिर समिति द्वारा किए गए समर्पण और सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि मंदिर प्रशासन एवं जिला प्रशासन के बेहतर तालमेल से ही मेला सकुशल संपन्न हो सका।
इस मौके पर पंडित जयभगवान शर्मा ने भी प्रशासन का आभार जताया और कहा कि, “इस बार का श्रावणी मेला श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा का अनुपम संगम बना। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।”
इस अवसर पर मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह, डिप्टी कलेक्टर ज्योति शर्मा, अमरचंद वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *